Views: 0
राजमहल/साहिबगंज(उजाला)।राजमहल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुटहरी पंचायत के जयरामडॉगा गाव में शनिवार को 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर उद्घाटन भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सागर मंडल ने नारियल फोड़कर व फीता काट कर किया।जानकारी के अनुसार राजमहल विधानसभा क्षेत्र के खुटहरी पंचायत के ग्राम जयरामडॉगा में कई दिनों से बिजली नहीं रहने कारण लोग काफी परेशान थे। इसका सूचना क्षेत्र विधायक अनंत कुमार ओझा को मिलते ही माननीय विधायक ने तुरंत 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। जिसका उद्घाटन भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सागर मंडल ने नारियल फोड़कर व फीता काट कर किया।इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी सोनेलाल ठाकुर, मनोज मंडल, राजकुमार शाह, अकला शाह, अजय शाह, अवधेश यादव, मिक्कू यादव एवं अन्य ग्रामीण जनता उपस्थित हुए।



