झारखंड उजाला
बीरेंद्र तिवारी सिमडेगा ब्यूरो
सिमडेगा: कांग्रेस आदिवासी स्टेट कोर्डिनेटर दिलीप तिर्की ने बताया कि सिमड़ेगा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी जमीन पर कई ऐसे निर्माण हैं, जो बिना नक्से के अवैध रूप से धड़ल्ले से बनते जा रहे। दिलीप ने बताया कि एक लिखित शिकायत प्रिंस चौक के पास आदिवासी जमीन पर हो रहे निर्माण के लिए किया गया। उसके बाद भी ढलाई हो गई।लगातर फोन कर सूचना देने के बाद भी अब काम होता ही जा रहा। शिकायत करने के बाद भी ऐसा होने पर दिलीप ने कार्यपालक और सिटी मैनेजर से बात की लेकिन कोई संतोषजनक कार्यवाही नही हुई। दिलीप ने यह भी कहा कि बार बार सभी मामलों में नगर विकास विभाग के विषय मे कहा जाता कि कोई चीज स्पष्ट नही किया जाता हम जिले में कैसे काम करें इन विषयों पर? जो कि गंभीर मामला है। इसलिए सीधे दिलीप ने जिला नगर परिषद के रास्ते नगर विकास सचिव से सीधे बात करने की बात कही है। कि आखिर ऐसा क्यों है, कि चीजों को विभाग द्वारा स्पष्ट क्यो नही किया जाता है। फिर भी अगर सही निर्देश नही दिया गया तो इसके बाद मामला को न्यायालय द्वारा ही स्पष्ट कराना होगा। ताकि अनियमितता रुक सके। साथ ही मामला जिला का है और जमीन के संरक्षक जिला उपायुक्त होते हैं इसलिए दिलीप ने कहा जिला उपायुक्त को इसकी लिखित सूचना आज दे दिया हूँ।