पीएमजेएसवाई सड़क की विशेष मरम्मती कार्य का कोलेबिरा विधायक ने किया उद्घाटन |

Views: 0

झारखंड उजाला
बिरेन्द्र तिवारी सिमडेगा ब्यूरो

सिमडेगा: ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत कोरोमिया पंचायत के जपलंगा से कोनपाला जामटाड गांव तक उस पथ को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत राज्य सरकार के मद से विधायक नमन बिक्सल कोनगाडी के अनुशंसा पर बनने वाले 13 किलोमीटर विशेष मरम्मती कार्य का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण फीता काटकर मंगलवार को कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी के द्वारा किया गया।मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण विकास के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है और इसके लिए हर सम्भव कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मरम्मती कार्य की जिम्मेवार कंपनी गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए तय समय अवधि के अंदर सड़क की मरम्मती कार्य पूर्ण करें ताकि ग्रामीणों को ज्यादा लंबा अरसा तक समस्या न हों।
आगे विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा रहा है।

ग्रामीणों के द्वारा इस सड़क के बारे में बताया गया था कि इस सड़क की स्थिति बहुत ही खराब है, किसी के बीमार हो जाने की हालत में उन्हें ले जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है।रेंगारी वासियों को प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने का सबसे निकटतम पथ है ।चुंकि रोड बहुत ही जर्जर स्थिति में था और जगह जगह पर गड्ढे और बोल्डर निकल गया था।दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी।इसको देखते हुए अविलम्ब मैंने इस पथ को निर्माण कराने के लिए इसकी अनुशंसा राज्य सरकार को किया।अभी हमारे झारखंड में आपके द्वारा चुनी गई सरकार है।झारखंड अलग राज्य बनने के बाद पहली बार झारखंडी भावना के अनुरूप सरकार बनी है।ये सरकार सभी लोगों के सम्पूर्ण बिकास के लिए प्रतिबद्ध है।इसीलिए सरकार ने अनुशंसा पहुंचते ही अविलंब इस रास्ते को बनाने का आदेश जारी किया।

चुंकि इस पथ के बन जाने से सभी ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी तथा रेंगारी जाने के क्रम में दूरी कम होगी और परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा।वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड स्थापना के बाद से सबसे अधिक भाजपा ने राज्य पर शासन किया और उन्होंने विकास के नाम पर जाति, समुदाय, धर्म आदि में उलझाकर लोगों को लड़ाने और राज्य का शोषण करने का कार्य किया है। ऐसे नेता और पार्टियों का मुखौटा क्षेत्र की जनता के सामने खुल चुका है।आप सभी लोगों को वैसे बहुरूपिया लोगों से सावधान रहना है।और लोगों को जागरूक करना है।बिधायक ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भी सभी को तैयारी में जुट जाने की बात कही।अपनी एकजुटता और अखंडता को बरकरार रखना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top