कुडू – लोहरदगा : त्याग, बलिदान, मातम और सच्चाई का पर्व मुहर्रम कुडू शहर एवं प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में बुधवार 17 जुलाई की देर शाम अमन चैन के साथ संपन्न हो गया। प्रखंड के पंडरा, लावागाई, जिमा, चंडू, चिरी सहित दर्जनों गांव के लोगों द्वारा जुलूस निकाला गया जो अपने-अपने गांवों में घूमकर खेल प्रदर्शन किया। प्रखंड के विभिन्न गांव से आये हुए मुहर्रम जुलुश का मिलन कुडू ब्लाक मोड़ में किया गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र या अली या हुसैन के नारो से गूंजता रहा। मिलन के बाद सभी अखाड़े के सदस्यों ने कुडू इंदिरा गाँधी चौक पहुँच लाठी-डंडे और पारंपरिक हथियार के साथ हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया।
सफल रहे प्रतिभागियों को सीओ मधुमिश्रा, बीडीओ प्रवेश कुमार साव, इंस्पेक्टर सीएस आज़ाद, थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो, सदर शमशेर खान, सद्भावना मंच के सलीम अमीर, स्थानीय संवाददाता ओमप्रकाश साहू, रवि कुमार आदि ने पुरुष्कार देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व कमिटी की ओर से सभी अतिथियों की पगडिपोषी की गई। ततपश्चात सभी अखाड़े पंडरा और चंडू कर्बला के लिए रवाना हुए। प्रखंड के पंडरा, चंडू आदि स्थानों पर पर मेले का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चें के अलावा युवक, युवतियां, बड़े, बूढे आदि शरीक हुए। मुहर्रम में शांति व्यवस्था के मद्देनजर दंडाधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहे। इंदिरा गाँधी चौक में पुरुष्कार वितरण के मौके पर अध्यक्ष इम्तियाज़ खलीफा, जेएमएम अल्पशंखयक अध्यक्ष जुनाब आलम, कलाम खान, रियासत खान, साजिद अहमद सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।