राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा पीटीपीएस कॉलेज में कार्यक्रम |

Views: 0

पतरातू
बुधवार को पीटीपीएस महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक के द्वारा ग्राम कटिया में सात दिवसीय विशेष शिविर का छठे दिन में बतौर मुख्य अतिथि विनोवा भावे विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर जॉनी रूफानी तिर्की पहुंची। ग्राम कटिया के साथ दिवसीय शिविर में तथा उनके द्वारा पांच दिनों के अंतर्गत जिन-जिन विषयों पर काम किया गया उस पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों से चर्चा परिचर्चा किया । उनके द्वारा कहा गया कि आज अगर किसी मंजिल को पाना है तो सबसे पहले लोगों को व्यक्तित्व निर्माण जरूरी है। राष्ट्रीय सेवा योजना ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें छात्र-छात्राओं को पढ़ने के साथ-साथ सेवा भाव समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पण सिखाया जाता है। जिसमें छात्र एवं छात्राएं अपने जीवन को परिवर्तन कर सकते हैं।आज राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत छात्र एवं छात्राएं दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर परेड में भाग लेते हैं यह उनके लिए सौभाग्य की बात है।

इसके साथ मनीषा कुमारी के द्वारा स्वागत गाण कुमकुम कुमारी के द्वारा एनएसएस के विषय पर भाषण तथा माही उषा और निशा के द्वारा जल संरक्षण, जल ही जीवन है, पर्यावरण नशाखोरी आदि विषयों पर वक्तव्य दिया गया। छात्र एवं छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया और अंत में मुख्य अतिथि एवं छात्राओं के द्वारा आम और बेल का पेड़ लगाया गया। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत कटिया बस्ती के मुखिया किशोर कुमार महतो तथा संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ निशा कुमारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अमन कुमार पारिजात कुमारी संध्या कुमारी रोशनी दीदी सोनी कुमारी पुष्पा कुमारी उज्जवल कुमार विशाल कुमार रुक्मणी कुमारी निशा कुमारी अविनाश कुमार रितिका कुमारी कुमकुम कुमारी कुंती कुमारी नंदनी कुमारी उषा कुमारी रूपा कुमारी वर्षा कुमारी अभय कुमार मनीष कुमार छोटी कुमारी निकिता कुमारी काजल कुमारी स्वाति कुमारी संजू कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top