मारवाड़ी युवा मंच द्वारा बच्चों के बीच एजुकेशन किट किया गया वितरण |

Views: 0

रामगढ़।मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा द्वारा आज आज दिनाँक 18 जुलाई को 9 दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन के कार्यक्रम जो कि पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री विनय अग्रवाल जी के सम्मान में शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम के अंतर्गत जिला के झंडा चौक स्थित एजी चर्च के प्रांगन में डी यू मिशन विद्यालय में कुल 30 छात्र छात्राओं के बीच गुरुवार को शिक्षा सेवा के तहत शिक्षा किट का वितरण किया गया। प्रत्येक किट में नोटबुक, पेन, पेंसिल, रबर, कटर, स्केल, कलर, ड्रॉइंग बुक था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष ने बताया कि संस्था का इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य असमर्थ असहाय बच्चों को शिक्षा से जोड़ने एवं शिक्षा की सामग्री उपलब्ध कराना है।


उन्होंने आगे कहा कि शिक्षित समाज ही सुसज्जित समाज का निर्माण करती है। हमारे संस्था के माध्यम से शिक्षा के साथ-साथ शिक्षा सामग्री भी उपलब्ध कराया जाना केवल रामगढ़ में ही नहीं बल्कि राज्य के अन्य जिलों में भी जहां शिक्षा की जरूरत है उन लोगों को शिक्षा से जोड़ना एवं शिक्षक सामग्री को उपलब्ध कराना है।मौके पर मौजूद विधालय की प्रधानाध्यापिका कृपा सोई, शिक्षिका लता होरो, एवं अभिनाष कुमार ने मंच के इस कार्य की प्रोत्साहना करते हुए कहा कि मंच हमारे विधालय में समय समय पर इस तरह का कार्य करता रहता है एवं मंच के कार्य से बच्चे काफी उत्साहित रहते है। शिक्षा के क्षेत्र में युवा मंच के समर्पण को उन्होंने साधुवाद किया। इस कार्य को संपन्न करने में युवा मंच के सदस्य आशीष अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, विजय खंडेलवाल, संतोष गोकुलका, नीतेश बेरलीया, साकेत चौधरी आदि ने अहम भूमिका निभाई

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top