जमशेदपुर : जेपी आंदोलन में शहीद छात्रों को बसंत सिनेमा चौक पर दी श्रद्धांजलि |

Views: 0

जमशेदपुर : वर्ष 1974 के जेपी आंदोलन में शहीद हुए जमशेदपुर के तीन छात्रों (प्रणब मुखर्जी, राजीव रंजन व मोहम्मद मूसीन) को बृहस्पतिवार को साकची शहीद चौक में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. शहीद स्मारक निर्माण समिति एवं जेपी युवा छात्र संघर्ष मोर्चा के बैनर आयोजित कार्यक्रम में जेपी आंदोलन में शामिल शहर के लोग शामिल हुए. मौके पर आंदोनकारी विष्णु भगवान पाठक एवं कमल प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि आज पूरे देश में जेपी जैसे एक और आंदोलन की जरूरत है. आज भी पूरे देश में अघोषित इमरजेंसी लगी हुई है. छात्र युवा रोजी-रोटी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. स्वास्थ्य एवं शिक्षा का पूरी तरह से निजीकरण हो गया है.


जयप्रकाश नारायण का सपना आज भी अधूरा है
आंदोलनकारी सुरेश दत्त पांडे एवं संतोष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहां की आज जेपी आंदोलन शहीद दिवस का 50वां वर्षगांठ हो गया है. तत्कालीन छात्र नेता आज काफी बुजुर्ग हो गए हैं, परंतु आज भी दिल में कुछ कर गुजर जाने की जज्बा और हिम्मत आज भी हमारे दिल में बरकरार है. छात्र नेता संजीव आचार्य ने कहा कि जयप्रकाश नारायण की व्यवस्था परिवर्तन का सपना आज भी अधूरा है. उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए संकल्प लेना चाहिए. इससे पहले शहीद स्मारक पर आज तीनों छात्रों के नाम का शिलापट्ट स्थापित किया गया. निकट भविष्य में वहां स्मारक का निर्माण कराया जाएगा. कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्र, युवा व महिलाएं मौजूद रहीं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top