उधवा प्रखंड में कार्यरत सभी मनरेगा क्रमी 18 जुलाई से 20 जुलाई तक सांकेतिक हड़ताल में रहेंगे |

Views: 0

सैफुल बसर

उधवा/साहिबगंज (उजाला)। प्रखंड कार्यालय उधवा में कार्यरत सभी मनरेगा कर्मी ने गुरुवार को झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के बैनर तले 18 जुलाई से 20 जुलाई तक सांकेतिक हड़ताल में रहेंगे। मनरेगा कर्मी अपने चिर लंबित मांग स्थायीकरण और वेतनमान की पूर्ति हेतु सरकार से कई वर्ष से गुहार लगा रही है, परन्तु सरकार द्वारा आश्वाशन दे कर इस पर कोई पहल नहीं की जा रही है। जिसके कारण बाध्य होकर पूरे झारखंड राज्य के मनरेगा कर्मी चरणबद्घ आंदोलन करते हुए वादा निभाओ रैली का आयोजन किया। इसके पश्चात आगामी 18 से 20 जुलाई को सांकेतिक हड़ताल और 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। इस दौरान प्रखंड के सभी मनरेगा कर्मी ने बीडीओ सह सीओ को एक मांग पत्र दिया। मौके पर बीपीओ गगन बापू,सुमित कुमार, सहायक अभियंता विकास कुमार, कनीय अभियंता दीप नारायण मंडल, भैया बेसरा, महताब आलम, गोपाल कुमार, सुकृति मंडल, बबलू मंडल,सुरजीत सिंह सहित सभी मनरेगा कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top