बरहेट में मोहर्रम पर इमाम हुसैन की शहादत को याद कर निकाला जुलूस |

Views: 0

श्रीकान्त सेन झारखंड उजाला संवाददाता
बरहेट/साहिबगंज(उजाला)
।इस्लामिया मोहर्रम जुलूस समिति बरहेट की ओर से गुरुवार को दोपहर जुलूस निकाला गया।इस दौरान जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।वही जुलूस बरहेट नवाब चौक से निकलकर बरहेट बाजार, बरहेट बोरियों मुख्य सड़क, बरहरवा बरहेट मुख्य सड़क, भ्रमण करते हुए।पुनः नवाब चौक पहुंचा।वही मोहर्रम जुलूस में युवाओं ने खूब लाठी भांजे। जुलुस में लग-अलग तरीके के अखाड़े दिखाएं।वही मोहर्रम जुलूस में या अली या हुसैन के नारे लगाए गए।वही मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सुकांतो वर्धन ने कहा कि प्रशासन के दिशा निर्देश पर मोहर्रम जुलूस सही समय पर निकल गया।वही मोहर्रम जुलूस के साथ-साथ ताजिया भी निकाली गई।मोहर्रम जुलूस इंसानियत एवं मोहम्मद का पैगाम उनकी शहादत को याद करते हुए। आज के दिन शिया समुदाय द्वारा जुलूस निकाला जाता है।

उन्होंने एक समुदाय नहीं पूरी इंसानियत के लिए अपना सर कलम करवा दिया था।उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी जुल्म और अत्याचार के आगे कभी सिर नहीं झुकाया और यही संदेश सभी लोगों को दिया।उन्होंने कहा कि आज के दिन उनकी याद में मातम मनाया जाता है और दुआ की जाती है कि देश मे अमन और चेन कायम रहे।आलि या हुसैन के यादों में मोहर्रम जुलूस ताजिया निकाली जाती है।इधर बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार ने जुलूस को लेकर सड़कों में लगातार गस्ती कर रहे थे।वह ड्रोन कैमरे के निगरानी में मोहर्रम ताजिया जुलूस निकाली गई। विभिन्न चौक चौराहा पर चप्पे चप्पे पुलिस बल के तैनाती कर दी गई थी।वह शांतिपूर्ण रूप से मोहर्रम जुलूस निकालने को लेकर मोहर्रम कमेटी को प्रशासन ने धन्यवाद दिया। मौके पर मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सुकांतो वर्धन, उपाध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद आजाद, सचिव टिकु अंसारी, मो सदाब एवं मोहर्रम कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top