गोड्डा डीसी की अध्यक्षता में डीएमएफटी से संचालित योजनाओं की समीक्षा हेतु बैठक संपन्न |

Views: 0

संबंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

राधेश्याम@झारखंड उजाला ब्यूरो गोड्डा

गोड्डा : समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत जिले में हो रहे विकास कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।उक्त बैठक के दौरान डीएमएफटी के तहत अन्य विकास कार्यों को करने, विभिन्न क्षेत्रों से आए विकास कार्यों के प्रस्तावों आदि पर बैठक में उपस्थित अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए योजनाओं के चयन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर कार्य प्रगति का जायजा लेने, गुणवत्ता का ध्यान रखने एवं ससमय योजनाओं को पूर्ण करने हेतु आवश्यक कार्य करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

उपायुक्त ने डीएमएफटी अंतर्गत चलाए जा रहे पेयजल योजना के प्रगति के संबंध में पेयजल स्वच्छता प्रमंडल अभियंता से जानकारी ली साथ ही साथ कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।योजनाओं की क्रमवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि जिन योजनाओं की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। उन योजनाओं को तीव्र गति से पूर्ण किए जाएं एवं जिनकी निविदा प्रक्रिया अपूर्ण है उनकी निविदा प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण कर कार्य सम्पन्न कराएं जाएं उपायुक्त ने स्वीकृत योजनाओं के अंतर्गत चल रहे सभी कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित स्वीकृति पत्र का कार्य शीघ्र किया जाए।जिससे की सभी कार्य ससमय पूर्ण किया जा सके।इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह जिला नजारत उपसमाहर्ता श्रवण राम व जिला योजना पदाधिकारी फैजान सरवर सहित पेय स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता डीएमएफटी के अधिकारीगण मौजूद र

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top