सावन की पहली सोमवारी पर मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु |

Views: 0

साहिबगंज(उजाला)।सावन की पहली सोमवारी को लेकर साहिबगंज एवं उसके आसपास के क्षेत्र का माहौल शिवमय बना रहा। बाबा भोले के जयकारों से जिला भर के शिवालय गुंजायमान होते रहे। सुबह से ही भक्तों का सैलाब विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए पहुंचता रहा। सोमवारी को लेकर शिवमंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। सावन की पहली सोमवारी को लेकर सुबह से ही शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। साहिबगंज में श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ डाकीनाथ महादेव व मोती झरना धाम में रही। जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर महाराज पुर के मोती झरना शिव मंदिर में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचे।

सावन की सोमवारी को शिव पर जलार्पण करने से भक्तों की सारी मनोकामना पूरी हो जाती है। मान्यता है कि सावन में भगवान भोले शंकर को जल, पुष्प व बेलपत्र अर्पण करने से भगवान अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं। सोमवारी पर डाकीनाथ महादेव के अतिरिक्त गंगा तट के मुक्तेश्वर शिव मंदिर, दहला शिव मंदिर, घास बाजार शिव मंदिर, नगर थाना शिव मंदिर, जीआरपी शिव मंदिर, पुलिस लाइन शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भी हजारों की संख्या में भक्तों ने शिव को जलार्पण किया। इधर पहली सोमवारी को लेकर शहर के सभी शिव मंदिरों को आकर्षक तरीके से फूल मालाओं से सजाया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top