डी ए वी क्लस्टर लेवल टूर्नामेंट मे 23 सफल विद्यार्थियों को स्कूल मे किया गया सम्मानित |

Views: 0

पतरातू
डी ए वी पब्लिक स्कुल पतरातू के 23 विद्यार्थियों को डी ए वी स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल 2024 मे सफलता के झंडे गाड़ कर स्कुल पहुचे छात्र छात्राओं को स्कुल परिसर मे प्राचार्य मनीष कुमार सिन्हा द्वारा मेडल पहना कर किया गया सम्मानित l ज्ञात हो कि 20 से 21 जुलाई तक डी ए वी स्पोर्ट्स 2024 के तहत झारखण्ड जोन डीए वी के विभिन्न स्कूलों के बच्चों के लिए बारककाना डी ए वी पब्लिक स्कुल मे कराटे जुडो, ताइक्वांडो वुशु, कुस्ती, बॉक्सिंग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था l इस प्रतियोगिता मे डी ए वी पब्लिक स्कुल पतरातू के छात्र छात्राओं ने कराटे, जुडो और ताइक्वांडो खेलो मे भाग लेकर 23 मेडल जीते। जिसमे कराटे मे 14 वर्ष के नीचे वर्ग मे 5 लड़कियों ने भाग लेकर 5 गोल्ड मेडल जीता।जिसमे अपूर्वा राज, तेजल विश्वकर्मा, वैष्णवी कुमारी, अंजलि कुमारी और रानी कुमारी शामिल हैँ l

वही 14 वर्ष से नीचे लड़को के वर्ग मे कराटे खेल मे अमर कांत उराव ने गोल्ड मेडल तथा चंद्रशेखर प्रसाद और यश कुमार ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीते वहीं 17 साल से नीचे वर्ग मे अंकन रॉय और आयुष घोष दोनों ने गोल्ड मेडल जीताl वहीं 19 वर्ष वर्ग मे शुभम पाठक ने सिल्वर मेडल जीता l 14 वर्ष से नीचे वर्ग मे वर्ग मे ताइक्वांडो मे 3 छात्राओं ने भाग लेकर 3 गोल्ड मेडल जीता जिसमे स्वाति कुमारी, अन्या कुमारी तथा ख़ुशी कुमारी शामिल हैँ lछात्राओं ने अपना प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल कीl जिसमे स्वाति कुमारी, अनन्या कुमारी और ख़ुशी कुमारी शामिल हैँl वही जुडो मे बालक वर्ग मे 19 वर्ष मे प्रियांशु कुमार गुप्ता और एलेक्स कुजूर ने गोल्ड मेडल जीता, वहीं आर्यन कुमार सिंह ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। जबकि बालिका वर्ग 17 वर्ष के नीचे रानी कुमारी ने गोल्ड मेडल जीता।
14 वर्ष से नीचे वर्ग मे श्रविष्ठा रमन और हिमांशी कुमारी तथा वंशिका कुमारी तीनो ने बरोंज मेडल जीता। स्कूल के प्राचार्य मनीष कुमार सिन्हा ने सभी सफल विद्यार्थियों को मेडल पहनाया और ढेर सारी शुभकामनाये दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौक़े पर स्कूल की शिक्षिका सुमित्रा देवी, आशा कुमारी तथा सुस्मिता और विमलेश कुमार सहित स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top