लोहरदगा: लोहरदगा से रांची पहाड़ी मंदिर शिवालय में पहली सोमवारी पर जलार्पण कर ट्रेन से वापस लौट रहे कांवरियों के साथ विशेष समुदाय के लोगों ने ट्रेन में चढ़ कर चलती ट्रेन में मारपीट की साथ ही कांवरियों से लूटपाट की घटना को भी अंजाम दिया। इस घटना से आक्रोशित शिवभक्तों ने लोहरदगा के पावरगंज चौराहा को जाम करते हुए मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके विरुद्ध कड़ी कारवाई की मांग की गईं। साथ ही मारपीट की घटना के दौरान लापता कांवरियों की सकुशल वापसी की मांग की गई। प्रशासनिक आश्वाशन के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क जाम हटा लिया गया। बताते चले किपहली सोमवारी पर महाकाल क्लब के नेतृत्व में लोहरदगा से बड़ी संख्या में युवा रांची के पहाड़ी मंदिर में जलार्पण करने गए थे जो दोपहर 2.55 के पैसेंजर ट्रेन से वापस लोहरदगा लौट रहे थे।
इसी क्रम में नरकोपी रेलवे स्टेशन पर विशेष समुदाय के युवाओं द्वारा कांवरियों के साथ मारपीट और लूट-पाट की घटना को अंज़ाम दिया गया। कांवरियों का कहना है कि विशेष समुदाय के लोग रांची स्टेशन से ही फब्तियां कस रहे थे और गाली गलौज कर रहे थे। जब इसका विरोध किया गया तो वे मारपीट पर उतारू हो गए और फोन कर अपने लोगों को लाठी-डंडों के साथ नरकोपी स्टेशन बुला लिया जहां उनके द्वारा कांवरियों की पिटाई की गई जिससे कुछ कांवरिये लापता भी हो गए थे।लोहरदगा पहुंचने पर आक्रोशित कांवरियों ने दोषियों के विरुद्ध कारवाई की मांग करते हुए पवरगंज चौक जाम कर दिया। बाद में प्रशासनिक अधिकारिओं के आश्वासन के पश्चात जाम हटा।



