भक्सो कोयल नदी मुक्तिधाम में किया गया पौधरोपण |

Views: 0

ऋतु चक्र पर आसन्न संकट को देखते हुए अधिक संख्या में करें पौधरोपण : धीरज साहू

लोहरदगा: केंद्रीय मुक्तिधाम समिति द्वारा हरमु -भक्सो मुक्तिधाम में बृहद रूप से वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित की गई। मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, विशिष्ट अतिथि नीरू शांति भगत ,ओम प्रकाश सिंह, अशोक यादव , देवाशिष कार, तरुण देवघरिया, उदय कुमार गुप्ता एवं लोहरदगा के अनेक पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे । मौके पर मुख्य अतिथि धीरज प्रसाद साहू ने कहा की मुक्तिधाम समिति को कभी भी मेरी जरूरत पड़े तो मैं हमेशा मुक्तिधाम के लिए खड़ा रहूंगा । वनों की,वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से उत्त्पन्न ,ऋतु चक्र पर आसन्न संकट को देखते हुए और अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जब मुक्तिधाम बन रही थी उसी समय से अपने फंड से बोरिंग का कार्य , शमशान शेड के लिए राशि आवंटित करा चुका हूं। और डीप फ्रिज के लिए मैं अनुशंसा कर चुका हूं जो कुछ ही दिनों में डीप फ्रीज मुक्तिधाम को उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने पूर्वजों के नाम पर एक-एक पेड़ जरूर लगावे मैं प्रयास करूंगा कि मुक्तिधाम परिसर में वन विभाग के द्वारा प्लांटेशन का कार्य इसी सप्ताह में करने का विचार कर रहा हूं।

ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि पहले के मुक्तिधाम और आज के मुक्तिधाम में जमीन आसमान का फर्क हो गया है यहां पर मृतक के परिवार को हर तरह का सुविधा देने में मुक्तिधाम समिति हमेशा तत्पर रहती है ।नीरू शांति भगत ने कहा कि मैं पहले जब यहां आई थी तो आने-जाने का रास्ता भी नहीं था परंतु मैं आज स्वयं गाड़ी से चलकर मुक्ति धाम में पहुंच गई और मुक्तिधाम में बहुत ही सुकून महसूस कर रही हूं। क्योंकि जीवन का सत्य यही है ।अंतिम पड़ाव यही है यहां पर सीधे मोक्ष प्राप्ति होती है मुझे मौका मिला तो मुक्तिधाम को और सुसज्जित करने का प्रयास करूंगी। वृक्षारोपण कार्यक्रम का संचालन मुक्तिधाम के संरक्षक कंवलजीत सिंह ने किया कंवलजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा की मुक्तिधाम में माननीय धीरज प्रसाद साहू का बहुत ही योगदान है साथ ही पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार जी द्वारा भी एक शमशान शेड दिया गया है। जिसका कार्य अब लगभग पूर्ण होने को है तथा लोहरदगा के विधायक सह मंत्री रामेश्वर उरांव की तरफ से पेवर ब्लॉक एवं सीढ़ी निर्माण के लिए भी इन्होंने राशि निर्गत कर दिए हैं।

इसके लिए केंद्रीय मुक्तिधाम समिति सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करती है। अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा इसी तरह से हर जगह जहां भी मुक्तिधाम है वहां पर भी मुक्ति धाम का जीर्णोद्धार जल्द ही सभी के प्रयास से किया जाएगा । मौके पर उपस्थित कोषाध्यक्ष दीपक सराफ ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस महान कार्य पूर्व राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव उपस्थित थे केंद्रीय मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष मनोज गुप्ता सह सचिव उदय दत्ता उपाध्यक्ष सागर वर्मा सह कोषाध्यक्ष सोहन साहू संरक्षक कंवलजीत सिंह सूरज अग्रवाल, जिला परिषद सदस्य संदीप गुप्ता लोहरदगा जिला बार एसोसिएशन के देवाशीष कार,तरुण देवघरिया ,लाल दीपक नाथ शाहदेव,दीपक सर्राफ , गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता,समाजसेवी संजय बर्मन ,राजेश शर्मा, संजय विश्वकर्मा ,संजीव शर्मा, संजय नायक ,कौशल सिंह , राजकुमार यादव नंदू भगत, सत्येंद्र शर्मा,ब्रज सिंह के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।अंत में सभी का धन्यवाद अध्यक्ष मनोज गुप्ता (मन्ना)ने किया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top