Views: 0
साहिबगंज(उजाला)।संथाल परगना की आईजी क्रांति कुमार गढ़ी देसी से युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अखलाक नदीम ने जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में मुलाकात किया।इस दौरान उन्होंने साहिबगंज आने पर स्वागत किया और कहा कि निश्चित रूप से साहिबगंज जिला एक शांत जिला है।वही आईजी ने भी श्री नदीम को पुलिसिया व्यवस्था और बेहतर हो इसका भरोसा दिया,उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस विभाग बहुत बेहतर काम कर रही है हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रहा है जो सराहनीय है।