Views: 0
साहिबगंज(उजाला)।बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत पतना तेलीपाडा ग्राम में स्कूल के पास बुधवार को दोपहर 12 बजे झामुमो जिला कोषाध्यक्ष शक्ति नाथ अमन ने विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन पंडित विक्रम शर्मा के द्वारा विधि- विधान से पूजा- पाठ कर, नारियल फोड़कर, एवं फीता काटकर किया।इस दौरान ग्रामीण ने झामुमो नेता वे समाजसेवी का प्रति आभार व्यक्त किया।भीषण गर्मी के कारण ग्रामीणों को लो वोल्टेज से परेशानी का सामना करना पड़ता था।मौके पर झामुमो अध्यक्ष धर्मवीर कुमार महतो,नगर कोषाध्यक्ष दिनेश सेन, नीलकंठ साहा, सुशील सेन, ग्रामीण लखीचंद्र साहा, बाबू साहा, कमलेश साहा, सुरेश साहा, विद्युत विभाग से गोविंद कुशवाहा, बास्की रजक, अमरनाथ महतो, रंजन मंडल, मनीष( मुन्ना) महतो, राकेश, सहित अन्य उपस्थित |



