आजसू नेता रौशन लाल चौधरी के पहल पर कंपनी के अधिकारियों से हुई बात |

Views: 0

हर विस्थापित प्रभावित को रोजगार दिलाना हमारा लक्ष्य — रोशन लाल

हजारीबाग ब्यूरो जागेशवर कुमार

बड़कागांव –-एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कॉल खनन परियोजना द्वारा मीनिंग का कार्य कर रहे आराहरा गांव में बीते दिन स्थानीय युवाओं के द्वारा कार्य को रुकवा दिया गया था। और रोजगार देकर काम करने का मांग युवाओं के द्वारा होने लगा।जिसको लेकर बड़कागांव के सहायक थाना डाडी कला थाना में सभी युवाओं को उठाकर लाया गया तत्पश्चात उक्त घटनाक्रम की जानकारी आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशन लाल चौधरी को दिया गया तत्पश्चात रोशन लाल चौधरी के द्वारा तत्परता दिखाते हुए तत्काल दाढ़ी कला थाना पहुंचकर युवाओं को छोड़ने का बात कहा। इसके बाद युवाओं और कंपनी के अधिकारियों के साथ थाना परिसर में ही बैठक किया गया। जिसमें त्रिवेणी सैनिक के ओर से एचआर हेड उत्तम झा, मयूर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हुए। वही सबों के उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि सभी युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा जिसमें आगामी अगस्त महीने में 25 युवाओं को रोजगार दिया जाएगा एवं बाकी बचे सभी युवाओं को नवंबर तक रोजगार से जोड़ा जाएगा। साथ ही निर्णय लिया गया कि इस दरमियान मईनिंग के किसी भी कार्य को नहीं रोका जाएगा। 25 युवाओं को रोजगार अभी मिलने और बाकी को नवंबर में मिलने से सभी युवा उत्साहित दिखे और आजसू नेता रोशन लाल चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया।

मौके पर उपस्थित आजसू के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रौशनलाल चौधरी ने कहा की बड़कागांव विधानसभा का पूरा क्षेत्र विस्थापन का दंश झेल रहा है और स्थानीय विधायक और वर्तमान सरकार की गलत नीतियों की वजह से आज यहां के विस्थापित प्रभावित युवा रोजगार के लिए जगह-जगह पर भटक रहे हैं। वर्तमान सरकार और स्थानीय विधायक का अगर सही नीति सिद्धांत होता तो आज बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को यही के कंपनियों में रोजगार मिलता। आगे उन्होंने कहा कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सभी युवाओं को यही रोजगार मुहैया कराना है हमारा लक्ष्य है। जिसके लिए मैं निरंतर कार्य कर रहा हूं। मौके पर मुख्य रूप से आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह मुखिया अनिकेत कुमार नायक केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाहा,कामेश्वर महतो, जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र महतो, जिला सचिव गिरेंद्र प्रसाद, डाडी थाना प्रभारी पिंटू कुमार, प्रखंड अध्यक्ष गौतम वर्मा, प्रखंड सहसचिव घनश्याम दांगी,राजू कुमार,विमल कुमार, उमेश कुमार, उदेश्वर महतो, अभिमन्यु कुमार,प्रितम प्रभाकर, राहुल कुमार, गिरधारी कुमार, तुलेश्वर महतो, बलदेव महतो, बालेश्वर महतो, गिरधारी कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top