मजदूरों के हक और अधिकार की रक्षा को लेकर 13 सूत्री मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन |

Views: 0

उधवा/साहिबगंज(उजाला)।प्रखंड मुख्यालय के समक्ष बुधवार को मजदूरों के हक और अधिकार की रक्षा के लिए मजदूर संघ प्रखंड समिति इकाई के द्वारा केंद्रीय महामंत्री राजकुमार यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। जानकारी के अनुसार मजदूर संघ प्रखंड समिति इकाई द्वारा अपने 13 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान राजकुमार यादव ने कहा कि राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में गंगा कटाव की समस्या वर्षों से झेल रहे है। गंगा तट पर फलदार वृक्ष हो, बीड़ी मजदूर, ईंट भट्टा, भूमिहीन, दियारा क्षेत्र में असर्वेक्षित जमीन की समस्या विकराल है। बेरोजगारी , पलायन, पत्थर क्षेत्र के मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी न मिलना, मनमानी ढंग से छंटनी कर देना श्रम कानून का घोर उलंघन होता है जो जिला प्रशासन के लिए चिंतनीय एवं गंभीर विषय है।

वही न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 को पूर्ण रूप से जिले के सभी प्रतिष्ठान में लागू किया जाए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना लाभुकों को युद्ध स्तर पर पंचायतो में शिविर लगाकर बेरोजगारों को ऋण उपलब्ध कराया जाए। पत्थर उ‌द्योग क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों का भुगतान बैंक खाता से किया जाए।बीड़ी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दिया जाए।बीड़ी मजदूरों को समुचित ईलाज हेतु अस्पताल खोला जाए।निजी प्रतिष्ठान में 75% स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए।अबुआ आवास योजना निर्माण में जाति के नाम पर परेशान करना बंद किया जाए। प्रखण्ड दियारा क्षेत्र के जमीन का सर्वे एवं सीमांकन अविलम्ब हो।गृह विहीन को भूमि बंदोबस्ती देकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए। किसानों के जमीन पर सिंचाई की समुचित व्यवस्था, डीप बोरिंग कराई जाए।मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना में धांधली बंद किया जाए। मनरेगा योजना के तहत युद्ध स्तर पर मजदूरों को जॉब कार्ड देकर रोजगार उपलब्ध कराई जाए। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत उपभोगताओं को गैस सिलिंडर यथाशीघ्र उपलब्ध कराया जाए। मौके पर ललित कुमार सिंह, महेंद्र ठाकुर, मिठुन घोष, विश्वजीत मंडल आदि थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top