काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया साहिबगंज का अमन।

Views: 0

साहिबगंज(उजाला)।शहर के कॉलेज रोड चैती दुर्गा निवासी अशोक कुमार साह और माता शोभा देवी के पुत्र अमन कुमार होली ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित हिंदी क्वेस्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।यह प्रतियोगिता वस्तुनिष्ठ,निबंध लेखन एवं व्याख्यान तीन चरणों में संपन्न हुई थी।जिसमे काशी हिंदू विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य से परास्नातक कर रहे अमन ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने पर प्रशस्ति पत्र एवं ₹1500 की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई।मौके पर अमन ने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ाई करना सम्मान की बात है इस विश्वविद्यालय की विरासत है पंडित मदन मोहन मालवीय जी की इस तपोस्थली में अपना मुकाम हासिल कर पाना निश्चित रूप से गर्व से भर देता है।

हिंदी साहित्य के क्षेत्र में देशभर काशी हिंदू विश्वविद्यालय अवल स्थान रखता है।भारतेंदु हरिश्चंद्र,जयशंकर प्रसाद,प्रेमचंद व धूमिल सरीखे महान साहित्यकार काशी के धरती में जन्म लिया है साथ ही साथ सैकड़ो वर्षों से ज्ञान विज्ञान अध्यात्म की धरती रही बनारस का विशेष महत्व है।हिंदी विभाग के विभाग अध्यक्ष एवं अन्य शिक्षकों ने अमन को इस सफलता के लिए बधाई दी है।वही बताते चलें कि अमन ने अपना प्रतिष्ठा स्नातक साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज से ही किया था।अमन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं माता पिता को दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top