बीआईटी सिंदरी के निरंजन राय कंस्ट्रक्शन कंपनी में कर्मी की मौत पर परिजनों के साथ मुआवजा और नियोजन पर बनी सहमति |

Views: 0

कुलबीर सिंह @झारखंड उजाला संवाददात
सिंदरी /धनबाद। बीआईटी सिंदरी अभियांत्रिकी कॉलेज के छात्रावास निर्माण कार्य के दौरान मैसेस निरंजन राय कंस्ट्रक्शन कंपनी में हेल्पर में कार्यरत मनोहरटांड निवासी रोहित कुमार उम्र 22 वर्ष पिता भीम बाउरी की मौत हो गई थी। मामले की जानकारी मिलने पर परिजनों ने नियोजन और मुआवजे को लेकर हंगामा शुरू कर दिया था।पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेज दिया था।गुरुवार को मुआवजे और रोजगार को लेकर पुलिस प्रशासन ,कंपनी प्रबंधन , जिला प्रशासन एवं मृतक के परिजनों के साथ गौशाला ओपी में वार्ता हुई। अस्सिटेंट लेवर कमिश्नर रंजीत कुमार, सिंदरी आंचल इंस्पेक्टर ज्योति प्रकाश कुजूर, कंस्ट्रक्शन काम में लगी निरंजन राय कंपनी से जनरल मैनेजर राजेश राय एवं पीड़ित परिवार के परिजनों की मौजूदगी में गौशाला ओपी में वार्ता हुई।

वार्ता में सहमति के उपरांत पीड़ित परिवार को निरंजन राय कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा मुआवजा के रूप में 10 लाख रुपया का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से एवं डेढ़ लाख रुपया नगद कुल 1150000 कुल भुगतान किया गया । इसके अलावा संवेदक के द्वारा कराई गई बीमा की राशि मृतक के आश्रितों को दिलाने का प्रबंधन द्वारा सहयोग किया जाएगा। रोजगार को लेकर सहमति बनी की पीड़ित परिवार के सदस्य को बीआईटी आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा साना- सफाई हेतु रोजगार दिलाने में आवश्यक सहयोग किया जाएगा।मौके में सहायक श्रम आयुक्त धनबाद रंजीत कुमार, मनु कुमार सिंहा, आशीष कुमार, कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से जितेंद्र शर्मा, तपन शर्मा, नियाज अहमद, सिंदरी विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो,54 व नंबर वार्ड पार्षद पति गणेश महतो, एसटीएससी जिला अध्यक्ष प्रकाश बाउरी, सावित्री पांडे, की मुख्य भूमिका रही। मौके पर बैजंती देवी, कुश महतो,रामप्रसाद, मोहम्मद मकसूद आलम, अमित कुमार सिंह मुख्य रूप से मुआवजा वार्ता में शामिल हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top