मंगलहाट में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई तालझारी के द्वारा निकाला भव्य तिरंगा यात्रा |

Views: 0

राजमहल/साहिबगंज(उजाला)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई तालझारी के द्वारा रविवार को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया तिरंगा यात्रा का शुभारंभ प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय मंगलहट से होते हुए मंगलहाट चौक, इंग्लिश,संग्रामपुर, मखानी, लालमाटी होते हुए तालझारी रेलवे स्टेशन पर समापन किया गया तिरंगा यात्रा का उद्घाटन तालझारी प्रभारी अमर कुमार मिंज विभाग सहसंयोजक पवन कुमार सिंह, जिला संयोजक संजय दत्त ने किये। जिसका नेतृत्व नगरमंत्री गौरव कुमार सुमन ने किया। नगरमंत्री ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार हमारे क्षेत्र में 100 मीटर का तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ।


तिरंगा यात्रा में भाग +2 उत्क्रमित उच्च विद्यालय मंगलहाट, उत्क्रमित उच्च कन्या विद्यालय तालझारी, मॉडल स्कूल तालझारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय करणपुरातो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मखानी के छात्र छात्राओं ने इस तिरंगा यात्रा में भाग लिए। इस भव्य तिरंगा यात्रा में लगभग 500 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष हर क्षेत्र में वीर शहिद की यादों में एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा यात्रा के माध्यम से आम जनमानस मेंh देशभक्ति की भावना संचार हो इस भावनाओं को लेकर विद्यार्थीh परिषद तिरंगा यात्रा निकली।नगर सह मंत्री बिरू कुमार, दानी कुमार, हरिओम गुप्ता, सनी सिंह, प्रियंका कुमारी, कंचन कुमारी, सुहानी कुमारी, मोनिका कुमारी छोटी कुमारी आरती कुमारी, नेहा कुमारी, सोनी सोरेन, तनु कुमारी, सरिता कुमारी, राजश्री कुमारी, मिथुन यादव, अभिषेक कुमार, अंकित कुमार, संतोष कुमार, मुकेश महतो, राहुल रजक, बादल पंडित, अंकित चौधरी, विश्वजीत कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top