लोहरदगा। दिनांक 18 अप्रैल 2022 को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में संवाद कार्यक्रम का आयोजन पुराना शुक्र बाजार के समीप टाउन हॉल में पूर्वाहन 11:00 बजे से आरंभ होगी इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माननीय श्री धीरज प्रसाद साहू राज्यसभा सांसद एवं जिला कांग्रेस कमेटी के संयोजक श्री कालीचरण मुंडा जिला समन्वयक शशिभूषण राय तथा रमेश कुमार चिनी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।
संवाद कार्यक्रम में माननीय सांसद, पूर्व सांसद माननीय विधायक, पूर्व विधायक एआईसीसी के सदस्य गण पीसीसी सदस्यगण जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारीगण एवं प्रबुद्ध कांग्रेस जन सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पदाधिकारी और कार्यकारिणी के सदस्य गण सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड कार्यकारिणी के सदस्य गण पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ कमेटी के सदस्यगण से आग्रह है कि निर्धारित समय पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे।