पतरातू बुधवार को PTPS स्थित किशोर कुमार महतो के आवासीय कार्यालय में “विस्थापित-प्रभावित संघर्ष मोर्चा ” के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। जिसमें मोर्चा के आदित्य नारायण प्रसाद, कुमेल उरांव, राजा राम प्रसाद, अब्दुल क्यूम अंसारी, किशोर कुमार महतो, प्रदीप महतो, प्रिय नाथ मुख़र्जी, कौलेश्वर महतो, अलीम अंसारी, मनु मुंडा, मुकेश कुमार, और गोपाल महतो आदि उपस्थित हुए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से PVUNL में विस्थापित – प्रभावित ग्रामीणों को नज़र अंदाज कर मनमाने तरिके से स्किलड / अनस्किलड सभी तरह के जॉब में बाहरी एजेंसियों को बुलाकर बाहरी लोगों को रखने का विरोध किया गया। मांग किया गया कि UPL, प्रदीप इंटरप्राइजेज, दिनेश कंस्ट्रक्शन, रुद्रा, महेश कंस्ट्रक्शन, विजय कंस्ट्रक्शन, मनोरंजन सिंह, सुकृति आदि दर्जनों एजेंसियों के द्वारा जिन-जिन बाहरियों को नियुक्त किया गया है उसको सार्वजनिक किया जाए और उन्हें अविलम्ब हटाया जाए।
साथ ही इन एजेंसियों को भी हटाया जाए। इनके स्थान पर शीघ्र विस्थापित- प्रभावित ग्रामीणों को नियुक्त किया जाए। मैन पावर आउट सोरसिंग करना बंद किया जाए। यदि प्रबंधन ऐसा नहीं करती है तो मोर्चा कभी भी ऐसे एजेंसियों और उनके द्वारा रखे गए लोगों का पुरजोर विरोध करेगा तथा उन्हें यहाँ से खदेड़ने का काम करेगा। इसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी PVUNL प्रबंधन की होगी।कहा गया कि PVUNL प्रबंधन विस्थापित – प्रभावितों के अधिकारों का हनन करना बंद करे।ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ नियुक्ति का पॉलिसी बनाया जाए। अन्यथा वि प्र सं मोर्चा वृहत और आर पार के आंदोलन का घोषणा आगामी 01सितम्बर 2024 को करेग



