इंसानियत फाउंडेशन के तीन सदस्यों ने जरूरतमंदो क़ो किया रक्तदान |

Views: 0

यासिर अराफ़ात @झारखंड उजाला ब्यूरो।

पाकुड़ : सोनाजोरी सदर अस्पताल मे इलाजरत ईलामी के 30 वर्षीय गर्भवती महिला एम बीबी क़ो बी पॉजिटिव, विजयपुर के 10 वर्षीय राबियाना खातून जो थैलेसीमिया पीड़ित है उन्हें ओ पॉजिटिव एवं लखनपुर के 20 वर्षीय हसीना बीबी जो पाकुड़ नर्सिंगहोम मे एबी पॉजिटिव ब्लड कमी के कारण इलाज नहीं पा रहा था काफ़ी दिक्कत हो रही थीं डॉक्टर ने रक्त चढ़ाने क़ो कहा |मरीजों के परिजनों ने रक्तदाता खोजने का प्रयास किया लेकिन विफल रहा |इंसानियत फाउंडेशन के सकीर्य सदस्य नबाब शेख और अलाउद्दीन शेख ने डोनर ईशाकपुर के मांजारुल शेख बी पॉजिटिव, चांचकी के फारूक शेख बी पॉजिटिव एवं फेर्दाऊस शेख ओ पॉजिटिव पाकुड़ रक्त अधिकोष जाकर रक्तदान किया |परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन का शुक्रिया अदा किया रक्तदाताओ ने कहा कि बहुत अच्छा लगता है ज़ब किसी जरूरतमंदो क़ो अपना खून देकर मदद क़र पाते है |मौक़े पर सचिव बानिज शेख, एक्टिव सदस्य नवाब शेख, नूर आलम, अलाउद्दीन शेख कर्मचारी नवीन कुमार और पियूष दास मौजूद रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top