यासिर अराफ़ात झारखंड उजाला ब्यूरो।
पाकुड़ : पाकुड़ के कोल् ट्रांसपोर्टर तथा कारोबारी हाकिम मोमिन के रामपुर स्थित घर पर पांच सदस्य सीबीआई टीम ने गुरुवार को छापामारी की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई टीम में दिल्ली और रांची के सीबीआई ऑफिसर है.टीम ने दिन के साढ़े बारह बजे हाकिम मोमिन के घर पर छापामारी की.सूत्रों की माने तो इस छापामारी में वक्त लग सकता है.सूत्र यह भी बता रहे है कई बिंदुओं पर बारीकी से जाँच की जा रही है. कई फायलों को खंगाला जा रहा है. वही इस छापामारी की खबर से पूरे पाकुड़ जिला में सनसनी फैल गई. कारोबारी हाकीम मोमिन के आवास पर किस आधार पर छापामारी की है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. जानकारी के लिए बता दें कि हाकिम मोमिन एक कारोबारी है जो कोल ट्रांसपोर्टर सहित, पत्थर का कारोबार, तथा कंस्ट्रक्शन के काम से भी जुड़े हुए हैं.
वे पाकुड़ विधानसभा के वर्तमान विधायक तथा पूर्व ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम के करीबी बताए जाते हैं. साथ ही वे समाजसेवी के नाम से भी जाने जाते हैं.फिलहाल इस खबर से लोगों की नजर सीबीआई की टीम पर है. सीबीआई की इस छापामारी से लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस विषय पर सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने उक्त कारोबारी के खिलाफ सीबीआई को 29 फरवरी 2024 को एक पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने जिक्र किया था कि उक्त कारोबारी ने पिछले 8 से 10 वर्षों में करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. जिसकी श्री अग्रवाल ने सीबीआई से जांच करने की मांग की थी. हालांकि सीबीआई की यह जांच सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश अग्रवाल के पत्र के आलेख में हुई है इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल सभी की नजरे समय पर टिकी हुई है. क्या आने वाले वक्त में कारोबारी हाकिम मोमिन के घर से सीबीआई की टीम को कोई बड़ी चीज हाथ लगने वाली है या फिर टीम को खाली हाथ लौटना पड़ेगा. इसके लिए अभी समय का इंतजार करना ही बेहतर होगा.