Views: 0
भंडरा थाना क्षेत्र के मलार टोली गांव में 20 अगस्त को पत्नी की बेरहमी से कुदाल से हत्या कर फरार चल रहे आरोपित पति बिनामी मलार को भंडरा पुलिस ने शुक्रवार को चंदवा बाजार से गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लगातार बिनमी मलार के गिरफ्तारी को लेकर उनके संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही थी इसी दौरान शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली कि बिनमी मालर चंदवा बाजार में सब्जी की खरीदारी कर कर रहे हैं इसी दौरान पुलिस ने उसे धार दबोचा।और भंडरा थाना लेकर आए हैं।