गोला/रामगढ़। गोला प्रखंड अंतर्गत बरलंगा निवासी अरुण बेदिया के बेटा धनंजय बेदिया के प्रीति भोज में आशीर्वाद देने पहुँचे समाजसेवी सुनीता चौधरी एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य कपिलदेव मुंडा ने आशीर्वाद देते हुए उनके सुख समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य एवम सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना किए। मौके पर माण्डू प्रखण्ड अध्यक्ष संगीत कुमारी आजसू नेता जलेस्वर महतो आजसू युवा नेता प्रभात कुमार शशि गुप्ता दिलीप भोक्ता मनोज कुमार महतो दिनेश महतो धनीराम महतो भक्ति महतो सहित परिवार के अन्य लोगों की उपस्थिति थे
गोला प्रखंड अंतर्गत बरलंगा में प्रीति भोज में शामिल हुए समाजसेवी सुनीता चौधरी
