Views: 0
प्रखंड/साहिबगंज (उजाला)। उधवा प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण बेगमगंज पंचायत के कबीर टोला गांव में अंचलाधिकारी पवन कुमार ने बाढ़ग्रस्त लोगों के बीच राहत सामग्री वितरण किया। इस दौरान सीओ पवन कुमार ने बताया कि बाढ़ से ग्रासित लोगों को देखते हुए हमने पहल कर लोगों को राहत सामग्री देने का काम किया ताकि लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। आगे बताया कि लगभग 50-60 परिवारों के बीच बांटा गया। राशन सामग्री में चुड़ा, गुड़, तिरपाल, पोलिथिन, माचिस और मोमबत्ती आदि थे। मौके पर ज़िला परिषद प्रतिनिधि अजिरुद्दीन शेख़, मुखिया लालिता टुडु, मुखिया प्रतिनिधि उस्मान शेख़, कर्मिचारी बिरेंद्र पहाड़िया सहित अन्य मौजूद थे।