साहिबगंज(उजाला)।उपायुक्त श्री हेमंत सती ने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित जनता दरबार में आम जनता की समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनता दरबार में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा, जिनका उपायुक्त ने गंभीरता से संज्ञान लिया और समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
B.S.K कॉलेज, बरहरवा के आदिवासी कल्याण छात्रावास की समस्याएँ:
B.S.K कॉलेज, बरहरवा के आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्र नायक बाबुल मरांडी ने छात्रावास में व्याप्त समस्याओं का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि छात्रावास में मूलभूत सुविधाओं की कमी है, जिससे छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उपायुक्त ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत जांच कर आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए।
आपदा मित्रों का लंबित मानदेय:
जनता दरबार में जिला के आपदा मित्रों ने अपने लंबित मानदेय के संबंध में शिकायत की। आपदा मित्रों ने शिष्टाचार मुलाकात कर उपायुक्त को इस समस्या से अवगत कराया। उपायुक्त श्री सती ने इस मामले की जल्द जांच कर समाधान करने का आश्वासन दिया।
मोहम्मद इरशाद की न्याय की गुहार:
जनता दरबार में मोहम्मद इरशाद ने अपने पिता की मृत्यु के मामले में न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि उन्होंने दो वर्षों से डॉ. अजय कुमार के विरुद्ध थाना प्रभारी, आरक्षी अधीक्षक, और उपायुक्त कार्यालय में आवेदन दिया था, जिसके आधार पर जांच कमिटी ने जाँच रिपोर्ट तैयार की थी। लेकिन, अब तक उन्हें जाँच रिपोर्ट नहीं मिली है। इस पर उपायुक्त ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाए।
अन्य शिकायतें और समस्याएँ:
जनता दरबार में बीरेन मंडल, रीना देवी, दिलीप मंडल, शिव सरकार, सर्वोदय रंजन, उपेंदर तिग्गा, मोतीलाल तिग्गा, और उत्तम कुमार रजक सहित कई अन्य लोगों ने भी अपनी समस्याएँ रखीं। उपायुक्त ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।



