हनुमानगढ़ी पंचायत भवन मे जन शिकायत समाधान कार्यक्रम संपन्न |

Views: 0

पतरातू जिला पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को पतरातू प्रखंड अंतर्गत पीटीपीएस स्थित हनुमानगढ़ी पंचायत सचिवालय भवन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू वीरेंद्र कुमार राम के नेतृत्व में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार, भदानीनगर ओपी प्रभारी संजय रजक, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी अख्तर अली शामिल रहे। इस दौरान कई लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू ने कार्यक्रम में आए जन शिकायतों को सुना और उसके समाधान को लेकर संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही एसडीपीओ विरेन्द्र कुमार राम ने एक-एक व्यक्ति से उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। वहीं दूरदराज से आए पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों का ज्यादा जमीन विवाद के मामले आए। जिन्हें संबंधित क्षेत्र के थाना व ओपी प्रभारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश डीएसपी द्वारा दिए गए। वहीं जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में विभिन्न पंचायत क्षेत्र से दर्जनों ग्रामवासी पहुंच कर अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। साथ ही प्रभारियों को समस्या की सारी बातें सुनने के बाद कार्रवाई करने का निर्देश दिए गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top