गार्डवाल निर्माण ना होने के कारण कभी भी ढह सकते हैँ तालाब किनारे बसे घर |

Views: 0

यासिर अराफ़ात @झारखंड उजाला ब्यूरो।

पाकुड़ : सदर प्रखंड के फरसा पंचायत में कुछ ऐसे तालाब है जिसके बगल में कई घर है. चुंकि तालाब में गार्डवाल का निर्माण नहीं है जिसके चलते तालाब के किनारे बसे घर पानी के चपेट में आने की संभावना है . तालाब के किनारे की मिट्टी कटते कटते ऐसी परिस्थिति आ गई है कि तालाब के किनारे बसे घर कभी भी गिर सकते हैं. बड़ी दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है. उक्त पंचायत के दाग संख्या 339 वाला तालाब, दाग संख्या 631 वाला तालाब, दाग संख्या 641 वाला तालाब,तथा दाग संख्या 530 वाला तालाब में गार्डवाल निर्माण की जरूरत को देखते हुए इन सभी तालाबों में गार्डवाल एवं घाट बनाने की जरूरत है. जिससे यहां के स्थानीय लोगों को आने वाले समय में विशेष लाभ मिल सके. उक्त पंचायत के मुखिया ने कहा कि इन सभी तालाबों में गार्डवाल एवं घाट निर्माण से स्थानीय लोगों को काफी फायदा मिलेगा. इसलिए प्रशासन को इस ऒर ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही उक्त पंचायत में एक ऐसा तालाब है जिसके चारों तरफ कब्रिस्तान है. तालाब के किनारे की मिट्टी कटते कटते कब्रिस्तान की जमीन ढह कर तालाब में समाहित हो रही है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top