बाबूधन मुर्मू ने चलाया जनसंपर्क अभियान, झामुमो विधायक पर विकास नहीं करने का लगाया आरोप |

Views: 0

यासिर आरफात @झारखंड उजाला ब्यूरो।

पाकुड़ : आमड़ापाड़ा प्रखंड अंतर्गत डुमरचीर, बाघापाड़ा में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पाकुड़ बाबूधन मुर्मू जनसंपर्क कर आम लोगों की समस्या से अवगत हुए, जिसमें बाघापाड़ा के कमला पहाड़िया डुमरी टोला एवं रावण हंसदा उल टोला ने बताया पीने का पानी की काफी समस्या है,बाघापाड़ा स्कूल में पीने का पानी का व्यवस्था नहीं है,दोपहर भोजन के बाद थाली धोने के लिए चार सौ से पांच सौ मीटर खेतों में जाते है,स्कूल के बच्चों को पानी की बुंद बंद के लिए तरसना पड़ता हैं , स्कूल में बल्ब,पंखा भी नहीं है,मुर्मू जी ने कहा लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में जेएमएम पार्टी से चालीस साल से सत्ता में आंख बंद कर काबिज है,लेकिन लोगों के विकास से कोई मतलब नहीं है,सिर्फ अपना विकास करने का काम किया,इसलिए बाबूधन मुर्मू ने लोगों से आशीर्वाद मांगा आप लोग एक होकर भाजपा पार्टी को लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से नेतृत्व करने का अगर मौका दिए तो पूर्ण रूप से सबका विकास होगा।मौके पर मंडल अध्यक्ष आशीष हेमब्रम, डुमरचीर पंचायत के पूर्व मुखिया बरसन हेमब्रम, साइलेन हेमब्रम,चारलेश हेमब्रम, बेटका मुर्मू,महेश मरांडी, और ग्रामीण महिला पुरुष सेंकड़ों उपस्थित हुए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top