कुष्ठ रोग लाइलाज नहीं, उनको सम्मान दें ताकि रोजगार करें : डॉ. विकास चंद्र राजवार
भंडरा/ लोहरदगा ::स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कुष्ठ रोगियों को आजीविका चलने हेतु दिए जाने वाले योजना का लाभ देते हुए भंडरा प्रखंड के बेदाल गांव में डीएफआईटी के द्वारा कुंदन उरांव उम्र 20वर्ष पिता शिवना उरांव को बिजनेस के उद्देश्य से 45000/-रूपया दिया गया .कुंदन उरांव का जेनरल स्टोर दुकान का उद्धघाटन फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर विकास चन्द्र रजवार के द्वारा फीता काट कर किया गया. मौके पर रजवार ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य समाज में कुष्ठ रोगों से पीड़ित लोगों का मदद कर उन्हें अपनी आजीविका प्रदान करना है. जिससे कि वह भी समझ में सम्मानपूर्वक जीवन जी सके साथ ही कुष्ठ रोग से संक्रमित लोग इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में आए.मौके पर डीएफआइटी कोर्डिनेटर अमूल्य महतो, पीएमडब्ल्यू मधु टोप्पो एवं ग्रामीण की उपस्थिति थे.