जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन आगामी 10 सितंबर को |

Views: 0

दीपक कुमार, झारखंड उजाला, संवाददाता

हुसैनाबाद,पलामू: नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवम प्रभावी निवारण हेतु झारखंड पुलिस अनूठी पहल की शुरुआत की है। जिसके तहत पूरे झारखंड में अलग अलग जगहों पर आगामी 10 सितंबर को 11 बजे शिविर आयोजित की जाएगी।हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के निवासीयों के लिए हुसैनाबाद टाउन हॉल में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत आगामी 10 सितंबर को शिविर आयोजित की जाएगी।इसकी जानकारी हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने दी। उन्होंने बताया कि पलामू पुलिस अधीक्षक रेशमा रमेशन के निर्देशानुसार जन शिकायत/समस्या निवारण के लिए झारखंड पुलिस ने आगामी 10 सितंबर को दिन में 11 बजे स्थानीय टाउन हॉल के सभागार में शिविर आयोजित की जाएगी।

जिसमें जनहित की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। शिविर में थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित कई वरीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।इसके लिए आवेदन शिविर में दिया जा सकता है या अपनी समस्या को व्हाट्स ऐप, फेसबुक, ट्विटर, ईमेल आदि माध्यम से अवगत कराया जा सकता है। जिसका त्वरित समाधान किया जाएगा। उन्होंने तमाम नागरिकों से अपील की है कि अगर उनके पास कोई जन समस्या है तो वे शिविर में ससमय निर्धारित स्थल पर अवश्य पहुंचे तथा लिखित या मौखिक शिकायत करें ताकि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके। आपकी समस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top