डायरिया से किसी की मौत न हो, स्वास्थ्य विभाग सुनिश्चित करें:-डीसी |

Views: 0

चिकित्सा पदाधिकारी, जल सहिया, सहिया दीदियों को ग्रामीणों में डायरिया के प्रभाव को रोकने के लिए पूरी सतर्कता और तत्परता से काम करने के निर्देश दिए

यासिर अराफ़ात @झारखंड उजाला ब्यूरो।

पाकुड़ : उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने लिट्टीपाड़ा प्रखंड सभागार में डायरिया के प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ बैठक की।इस बैठक में उपायुक्त ने डायरिया के रोकथाम और प्रभावी उपायों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने जलसहिया, स्वास्थ्य सहिया तथा चौकीदार के माध्यम से गांवों के डायरिया पीड़ित मरीजों की सूचना लेने की बात कही तथा स्वास्थ्य विभाग को सक्रिय भूमिका निभाते हुए जिला प्रशासन के संज्ञान में मामला लाने का निर्देश दिया, ताकि मेडिकल टीम भेजकर उनकी बेहतर चिकित्सा की जा सके। उपायुक्त ने सभी जल सहिया, सहिया को निर्देश दिया कि अपने गांव के लोगों के साथ बैठक कर जानकारी दे की झरना का पानी उबालकर पीना है, सभी कुआं में ब्लीचिंग पाउडर डालना है।

किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। उपायुक्त ने पानी की समस्या को लेकर सभी जल सहिया, सहिया को निर्देश दिया कि जहां जहां पानी की समस्या है उसे तीन दिन के अंदर सर्वे कर उसका प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि लिट्टीपाड़ा के लिए 212 सड़क स्वीकृत किया है। बीडीओ को निर्देश दिया कि कितने सड़कों में काम शुरू हुआ है, और कितनों में काम शुरू नहीं हुआ है उसकी जानकारी उपलब्ध करायें।मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता राहुल कुमार श्रीवास्तव, बीडीओ श्रीमान मरांडी, आरसीएच डॉ एस के झा, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश बेसरा, जल सहिया, सहिया, सभी पंचायत के मुखिया समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top