Views: 0
अरविंद कुमार पांडेय
पतना/साहिबगंज(उजाला)।रांगा थाना पुलिस ने अवैध प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है,मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को देर रात्रि मिली गुप्त सूचना के आधार पर बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंगल सिंह जमुदा के नेतृत्व में रांगा थाना क्षेत्र के दिघी सुढ़ी टोला के एक घर में औचक छापेमारी की और जाँच पड़ताल के दौरान लगभग 60 पीस अवैध प्रतिबंधित कफ सिरप एक झोले से बरमाद करते हुए बिक्रेता राजा बाबू नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।मौके पर रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार दल बल के साथ मौजूद थे।हालाकिं पुलिस को कुछ अन्य लोगों की सनलिप्तता की जानकारी भी मिली है जिसकी छानबीन जारी है।खबर लिखे जाने तक वही मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर धराये नाबालिक युवक को को निरुद्ध करने की प्रक्रिया चल रही थी।



