इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पूर्ति, जिला खेल पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया।
यासिर अराफ़ात@ झारखंड उजाला ब्यूरो।
पाकुड़ :अंडर 14, अंडर 17 एवं अंडर 19 बालक -बालिका वर्ग अंतर्गत इस खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिन 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो, रिले दौड़ आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजेता प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। टीम प्रतियोगिता अंतर्गत कल दिनांक 12 सितम्बर को कबड्डी, खो-खो एवं वॉलीबॉल आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।जिला स्तर के विजेता प्रतिभागी दिनांक 19 सितंबर से प्रारंभ हो रहे राज्य स्तरीय खेलों झारखंड में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे।
प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए समग्र शिक्षा पाकुड़ के सभी पदाधिकारी, कर्मी के साथ-साथ खेल शिक्षक एवं अन्य कर्मी लगे रहें



