यासिर अराफ़ात@ झारखंड उजाला ब्यूरो।
पाकुड़ : पत्थर लदे अवैध परिवहन पर रोक लगाने हेतु डीसी ने पदाधिकारीयों को सख्त निर्देश दिए हैं. डीसी का कहना है कि अवैध परिवहन किसी भी सूरत में मंजूर नहीं. इससे संबंधित लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने के उन्होंने आदेश दिए हैं. इसी क्रम में को रात्रि में पाकुड़ (मु0) थाना क्षेत्र के पाकुड़-कोटालपोखर मेन रोड पर सेजा गाँव के निकट खनन निरीक्षक, पाकुड़ एवं थाना प्रभारी, पाकुड (मु0) थाना की संयुक्त टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से स्टोन चिप्स का परिवहन करनेवालों के विरूद्ध छापामारी करते हुए बिना माईनिंग चालान के अवैध स्टोन चिप्स लोड 05 हाईवा जप्त किया गया है। इस संबंध में खनन निरीक्षक, पाकुड़ के आवेदन के आधार पर पाकुड़ (मु0) थाना काण्ड संख्या 202/2024, दिनांक 11.09.2024, धारा 303(2)/3(5) BNS-2023, 54 of JMMC-2004, 4/21 of MMDR Act-1957, 7/9/13 of J.M. (P.I.M.T.&S) Rule-2017 के अन्तर्गत जप्त किये गये सभी 05 हाईवा के चालक एवं मालिक के विरूद्ध दर्ज किया गया है



