जीसीपीए कॉलेज में “चलो कैम्पस की ओर” परीक्षा प्रतियोगिता का सफल आयोजन

Views: 0

इतिहास विभाग के सौजन्य से ‘चलो कैम्पस की ओर’ परीक्षा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अरविंद अग्रवाल @ झारखंड उजाला ब्यूरो

छतरपुर : छतरपुर अनुमण्डल अंतर्गत सड़मा में संचालित जीसीपीए कॉलेज में “चलो कैम्पस की ओर” परीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के लगभग 150 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिए गए, जिनका उत्तर देकर अपनी जानकारी और प्रतिभा का प्रदर्शन करना था।
परीक्षा का आयोजन इतिहास विभाग द्वारा किया गया, जिसमें विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अमित कुमार सिंह, प्रोफेसर मुन्नी देवी और अपराजिता प्रकाश ने सक्रिय रूप से भाग लिया। परीक्षा के दौरान प्रोफेसर अमित कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों के ज्ञान को बढ़ाने और उनके मानसिक विकास में सहायक होती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्साह और सहभागिता के लिए सराहा। इस दौरान कॉलेज के सचिव ने भी औचक निरीक्षण किया और परीक्षा की प्रक्रिया का जायजा लिया। सचिव ने छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और उन्हें प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस तरह की गतिविधियों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया, ताकि विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के और अवसर मिल सकें। इस परीक्षा प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना को विकसित करना और उनके शैक्षणिक एवं व्यक्तित्व विकास में सहयोग करना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top