मंडरो/साहिबगंज(उजाला)। ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार सोमवार को प्रखंड क्षेत्र में हरसोला के साथ मनाया गया।हालांकि बारिश ने त्योहार के रंग को थोड़ा फीका जरूर किया लेकिन इसके बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ लोगों ने जोशुआ खरोस के साथ ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मनाया ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम धर्म और लंबियों की ओर से क्षेत्र में भाव जुलूस निकाला गया। मोहम्मदी जुलूस में काफी संख्या में लोग शामिल हुए बारिश के बीच ही बच्चे नौजवान और बुजुर्ग जुलूस में शामिल होकर ईद मिलादुन्नबी की खुशियां बाती हाथों में इस्लामी झंडा लेकर मुस्लिम समाज के लोग जुलूस में शामिल हुए और सरकार की आमद मरहबा के नारे बुलंद किया। इस अवसर पर मिर्जा चौकी शाहाबाद फौजदारी समिति अन्य क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। ज्ञात होगी ईद मिलादुन्नबी का त्योहार इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है मुस्लिम समाज के लोग इस दिन इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद के जन्म की खुशियां मनाते हैं जुलूस के अलावा इस दिन इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग एक दूसरे को मुबारकबाद देते हैं और मिठाई बांटी जाती है।
मिर्जा चौकी में ईद मिलादुन्नबी में मुस्लिम भाई ने भव्य जुलूस यात्रा निकाला।
Views: 0



