लोहरदगा केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के तीसरी बार पुन: संतोष लकड़ा चुने गए अध्यक्ष।

Views: 0

लोहरदगा केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की बैठक सोमवार को गुदरी बाजार स्थित खेमराज स्मृति भवन में संतोष लकड़ा की अध्यक्षता में हुई। इसमें कमेटी का चुनाव संरक्षक राजेंद्र प्रसाद खत्री, ओमप्रकाश सिंह,परमेश्वर साहू मोहन दुबे,अजय मित्तल,आदि की मौजूदगी में हुई। सर्वसम्मति से संतोष लकड़ा को तीसरा बार पुन: केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति का अध्यक्ष बनाया गया। संरक्षक राजेंद्र प्रसाद खत्री ने कहा कि लोहरदगा केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति पूजा को भव्य और व्यवस्थित तरीके से आयोजन में बड़ी भूमिका निभाती रही है। यह एक परंपरा है। हम सभी लोग सहयोगी के तौर पर समिति का सहयोग करते हैं और हर वर्ष की तरह माता रानी के भक्तों में उत्साह और आस्था भरपूर है, जो नवरात्र और दुर्गा पूजा में परिलक्षित होगी। संरक्षक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति माता रानी के त्यौहार को कैसे भव्य बनाएं, इसे लेकर सदैव तत्परता के साथ कार्य करती आई है। आयोजन में सबका सहयोग प्राप्त होता रहा है। संतोष लकड़ा ने सभी संरक्षक पूजा पंडाल से आए माता रानी के भक्तों के प्रति आभार जताया और कहा कि इस बार पुन: मुझे जिम्मेवारी मिली है। जिस प्रकार विगत वर्ष में सभी के सहयोग से सफल कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, इस बार भी सभी के सहयोग से इस दायित्व का निर्वहन होगा। कार्यक्रमों में कुछ और बेहतर हो यह हमलोगों का प्रयास होगा। मौके पर, सूरज अग्रवाल, देवाशीष कर, राजकिशोर महतो, कंवलजीत सिंह, लाल ओंकार नाथ शाहदेव, मनोज कुमार गुप्ता,रोहित साहू, सुमित राय,रमेश साहू,अनिल गुप्त, सुरेश ठाकुर, सतीश कुमार पांडे, संदीप पोद्दार, दीपक सराफ, प्रेम प्रजापति, संजय बर्मन, मिथुन तेमथा, उदय दत्त, धर्मेंद्र भगत, महेंद्र महतो, परमेश्वर साहू,, सुनील अग्रवाल, पंकज महतो, पवन प्रजापति, नागेंद्र प्रजापति, कपिल मिश्रा, निश्चय वर्मा ,सहित माता रानी के सैकड़ों भक्तगण उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top