पतरातू 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर गांधी जयंती तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 20 सितम्बर 2024 को पतरातू शमशेर जंग स्टेडियम में रेलवे के माध्यम से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल का शुरुआत 10-10 ओवर क्रिकेट से हुआ जिसमें दो टीमो के बीच खेला गया, डीजल शेड के स्टाफ तथा ट्रेनिंग स्कूल के स्टाफ के साथ।, खेल का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरीय मंडल विद्युत अभियंता -अमित कुमार तथा वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता -सुधांसु मल्लिक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस खेल में विजेता रहे डीजल शेड के स्टाफ। रेल कर्मचारीओं के 100 मीटर के दौड़ में प्रमोद प्रकाश,राजीव रंजन,के के पांडे, प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। लड़कों का 100 मी का दौड़ में प्रिंस कुमार सिंह, राजवीर तथा बिट्टू, प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। लड़कियों की 75 मीटर दौड़ मे शैल कुमारी, प्रिया रंजन तथा आस्था कुमारी प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान पर रही, मैथमेटिक्स रेस में अतुल कुमार,दीपेश कुमार, अमन कुमार, प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान पर रहे। छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियों का बिस्किट रेस मे शाहाना खातून,प्रिंस कुमार तथा अभिनव कुमार प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे, इस दौरान भारी संख्या में दर्शक ग्राउंड में उपस्थित रहे। इस खेलकूद प्रतियोगिता को सुचारू रूप से चलाने मे समिति सदस्य सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता – एस बी सिन्हा,ए. एम. एम. -मनोज कुमार,निलेश कुमार राय, अजित कुमार, एस. बी. राम, संतोष कुमार, विजय कुमार, शंकर दयाल दास, सुनील कुमार, ओंकार चौधरी का सराहनीय योगदान रहा। बाद में सभी विजेताओं को पारितोषिक से सम्मानित किया गया
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन |
Views: 2