दाऊद मरांडी ने छोड़ कांग्रेस का हाथ, समाजवादी पार्टी का थामा दमन |

Views: 0

क्षेत्र के लोगों के लिए मेरा जीवन समर्पित, भले ही पार्टी इस क्षेत्र के लिए नई हो लेकिन मैं यहां के लिए नया नहीं हूं:दाऊद मरांडी

यासिर अराफ़ात@ झारखंड उजाला ब्यूरो।

पाकुड़ : (महेशपुर) झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने के लिए नेता जमीनी स्तर पर अपना जन समर्थन अभी से मांगना शुरू कर दिया है. इसी बीच कांग्रेस के नेता दाऊद मरांडी ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी का रविवार को पाकुड़िया में दामन थाम लिया. पाकुड़िया के पलिया दहा पंचायत के बरतला में दाऊद मरांडी अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेताओं के समक्ष पार्टी की सदस्यता ली. इस मौके पर दाऊद मरांडी के समर्थकों का जमावड़ा भी देखा गया. दाऊद मरांडी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है. यहां के विधायक ने कभी भी स्थानीय लोगों की समस्याओं को नहीं देखा. आज भी इस विधानसभा क्षेत्र के लोग अच्छी शिक्षा व्यवस्था से वंचित है. वही इस क्षेत्र के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं भी नहीं मिल रही है.

साथ ही उन्होंने आगे अपने संबोधन में कहा कि आने वाले समय में अगर मेरी जीत होती है तो क्षेत्र के पढ़े लिखे नौजवानों को रोजगार दिलाने की दिशा में प्रयास करूंगा. आगेड दाऊद मरांडी ने बीजेपी के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के द्वारा आदिवासी और गैर आदिवासियों के बीच में जो दीवार खड़ी करने की कोशिश की है मैं उस दीवार को तोड़ने की कोशिश करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि मैं इस क्षेत्र के सभी वर्गों को लेकर चलने वाला इंसान हूं. हो सकता है कि समाजवादी पार्टी इस क्षेत्र के लिए नई पार्टी हो लेकिन दाऊद मरांडी इस क्षेत्र के लिए स्थापित जन नेता है. क्षेत्र में सभी वर्गों के अंदर प्रेम भाव को बढ़ावा देना मेरी प्राथमिकता रहेगी. स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य रोजगार शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों को मैं उनके हक और अधिकार दिलाने का भरपूर प्रयास करूंगा. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ( छात्र सभा )अमरजीत यादव तथा झारखंड प्रदेश सचिव दिनेश यादव मौजूद थे.उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सोच और विचारधारा से में काफी प्रभावित हूं जिसके कारण मैं ने इस पार्टी की सदस्यता ली. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आते-आते चुनावी मोर्चा को संभालने के लिए मेरे चुनाव प्रचार में कैराना उत्तर प्रदेश की सांसद इकरा हसन भी चुनावी प्रचार में आने की संभावना है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top