किस्को प्रखंड के बोंगा गांव मे श्रमदान कर ग्रामीणों ने बांध का किया मरम्मत।

Views: 0

जिले की किस्को प्रखंड के बोंगा गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर तीसरी बार कच्चा बांध ‘बोंगा ऊपर बांध’ की मरम्मत कर बनाया । पूर्व में भी इस बांध का निर्माण दो बार किया जा चुका है। परंतु बगडु पहाड़ के तरफ से बारिश का पानी पूरे वेग से आने के कारण यह टूट जाता है।जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारीयों को बार-बार आग्रह करने के बाद भी, इस और किसी का ध्यान नहीं जाता। मजबूरन ग्रामीण श्रमदान कर इसका निर्माण करते हैं। यह गांव किस्को प्रखंड के आरया पंचायत के अंतर्गत आता है। जो पिछड़ा एवं पहाड़ से सटा हुआ इलाका है। इस गांव में सुविधाओं का अभाव के साथ-साथ शासन एवं प्रशासन की उपेक्षा का यह शिकार गांव है। पूर्व में उप विकास आयुक्त लोहरदगा को आवेदन देकर बांध के मरम्मत करने का अनुरोध किया गया था। परंतु मापी होने के बावजूद अभी तक कार्य आदेश तक नहीं जारी किया गया है। इस गांव में मूलभूत सुविधाओं का भी घोर अभाव है। ग्रामीणों ने ठाना है अपनी मुश्किलों का हल खुद निकालेंगे।

इसी क्रम में आज श्रमदंकर बांध का निर्माण किया गया है। बांध का निर्माण के लिए बोंगा वासीयों का महत्वपूर्ण योगदान रह। जिसमें ग्राम महतो द्वारा गांव में डुगडुगी बजाकर बांध मरमती हेतु सूचना दिया गया और लोगों से इसमें शामिल होकर अपना विकास खुद करने की बात कही। इस मौके पर मुख्य रूप से संजय उरांव, चंपा उराँव, पाहन शिव सहाय उरांव, पूरन महतो, प्रताप भगत, छोटका उरांव, बालेश्वर उरांव, भौरा उरांव, रंजन उरांव, सोमेश्वर उरांव, तिवारी उरांव, रामविलास उरांव, सुमित उरांव, मुंशी उरांव, सानिया उरांव, दसवां उरांव, जय मंगल उरांव सहित 150 के आसपास ग्रामीण शामिल हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top