बना रहे हैं एक से बढ़कर एक कॉमेडी वीडियो
जागेशवर कुमार @ झारखंड उजाला ब्यूरो।
केरेडारी/हजारीबाग:- केरेडारी प्रखंड से उभर रहे हैं नए कॉमेडी कलाकार लगातार बना रहे हैं एक से बढ़ के एक कॉमेडी वीडियो केरेडारी के पत्रकार बरुण कुमार पासवान और जागेशवर कुमार ने जब केरेडारी टीवी कॉमेडी चैनल के कलाकार से जब बात किया तो उन लोगों ने बताया कि हजारीबाग जिला के केरेडारी प्रखंड से हम सभी आते हैं और हम लोगों ने केरेडारी टीवी चैनल यूट्यूब में बनाया और एक दो वीडियो अपलोड किया जैसे ही हम लोगों ने आप वीडियो अपलोड किया लोग बहुत ही चाव से हमारा वीडियो देखने लगे तब हम लोग के पास लड़को कि कमी थी लेकिन आज हमारा टीम बन चुका और अपना टीम बनाकर एक से पढ़ कर एक कॉमेडी वीडियो लोगों के बीच प्रत्येक दिन पेश करने का काम कर रहे हैं और लोग अभी भी हम लोगों को अपना प्यार दे रहे हैं और आगे भी उम्मीद करता हूं कि हम लोगों पर प्यार ऐसा ही बनाए रखें ताकि हम लोग भी आप लोगों को हंसाने का काम करते रहेंगेइस टीम के लोग राजेश जैक्सन रफीक अंसारी पिएस राज सूरज कुमार नकुल कुमार राजा आदि