Views: 1
जागेशवर कुमार @ झारखंड उजाला ब्यूरो
बड़कागांव।बड़कागांव के एसडीपीओ कुलदीप कुमार का तबादला हो गया है। इनके स्थान पर नए एसडीपीओ पवन कुमार को बनाया गया है। इसकी नोटिफिकेशन सरकार के द्वारा जारी कर दिया गया है। एसडीपीओ पवन कुमार 2016 -17 में बड़कागांव में प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं। एसडीपीओ कुलदीप कुमार का बड़कागांव में कम समय का कार्यकाल सराहनीय रहा।