झारखंड उजाला @ ब्यूरो पलामू
पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था जिसमे बिहार के जहानाबाद जिले के एक युवक ने चार दिन पहले चोरी की घटना को अंजाम दिया था। मामले में नौडीहा थाना पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरिफ्तार कर जेल भेज दिया है। नौडीहा थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि सम्पति मुलक अपराध के अभियुक्तो के विरुध्द गिरफ्तारी/छापामारी अभियान चलाया जा रहा है, समकालीन अभियान के दौरान नौडीहा बाजार थाना कांड सं0-58/2024 दिनांक:- 23.09.2024 धाराः- 331(4)/305 BNS के अप्राथ० अभि० अरविन्द वर्मा उम्र 38 वर्ष, पिता महेश्वरी वर्मा निवासी काजीसराय, थाना काको, जिला- जहानाबाद (बिहार) से पुछ ताछ के क्रम में अपना अपराध स्विकार करते हुए दिनाक 21.09.24 को नौडिहा बाजार मे अर्ध निर्मात मकान को चोरी के सामान वायरिंग में उपयोग सामान, जेनरेटर के एल्टीनेटर का ताँबा तार, गैस टंकी, चुल्हा, बर्तन, गलैण्डर मशीन, कुलर, बैटरी, ताला तोडने वाले औजर, रैन्च एवं अन्य सामानो के साथ गिरफ्तार किया गया। पुछताछ के दौरान नौडीहा बाजार में ताला तोडकर चोरी करने एवं एक माह पुर्व छतरपुर के राजकीय मध्य विधालय कउवल से चोरी करने की बात को स्वीकार किया है। उक्त आरोपी को
गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। छापामारी दल पु०अ०नि० अमित कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी नौडीहा बाजार,
पु०अ०नि० आशीष कुमार,पु०अ०नि० उदय प्रसाद यादव,स०अ०नि प्रमोद कु० राय,सशस्त्र बल जे0ए0 पीo-07 शामिल थे।



