डीसी ने किया डीएलसीसी एवं डीसीसी की बैठक |

Views: 0

योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में बैंकों की अहम भूमिका

यासिर अराफ़ात@ झारखंड उजाला ब्यूरो.

पाकुड़ : उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय परामर्श दात्री एवं जिला स्तरीय साख समिति की बैठक हुई। समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त ने किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना,प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना,सुरक्षा बीमा योजना जीवन ज्योति योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान जिले के सभी बैंक प्रबंधकों को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में बैंक की भूमिका काफी महत्वपूर्ण। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिले इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ बैंक को भी सक्रिय होकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि योजनाओं के संचालन में लापरवाही नहीं बरतें निर्धारित लक्ष्य को समय पूरा करें। वार्षिक साख योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 का लक्ष्य 1066 करोड़ है। प्रथम तिमाही में 344 करोड़ प्राप्त किया गया है जो की प्रतिशत 32.26 % है एवं सीडी रेशियों 51.21% है । इसके अलावा डीसी ने क्रेडिट कार्ड की समीक्षा की। समीक्षा क्रम में विभिन्न बैंकों में लंबित केसीसी आवेदन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया।

उन्होने कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जो भी लंबित आवेदन हैं उनको पुनः सत्यापित कराकर सभी बैंको के साखाओं में भेजें। किसान क्रेडिट कार्ड के स्वीकृति में तेजी लाने हेतु एसबीआई बैंक, आफ इंडिया एवं इंडियन बैंक को विशेष तौर पर ध्यान देने की बात कही। केसीसी योजना के समीक्षा क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जो नॉन पीएम किसान है उन्हे भी इसका लाभ मिले।पीएमईजीपी योजना के समीक्षा क्रम में प्रखंड उद्यमी समन्वयक के द्वारा बताया गया कि पीएमईजीपी योजना वर्ष 2024-25 पाकुड़ जिले का लक्ष्य 50 है। जिसके विरूद्ध 88 आवेदन पत्र बैंकों को भेजे गए हैं बैंक के द्वारा 19 लाभुकों ऋण की स्वीकृति दी गई है। वहीं 29 आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया है। डीसी ने जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिया कि स्वीकृत आवेदन से ज्यादा लौटाए गए आवेदन है आप वैसे आवेदन को जेनरेट करवाएं जो की रिजेक्ट ना हो। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री साईंमन मरांडी, आरबीआई प्रबंधक रोशन कुमार, डीडीएम नाबार्ड प्रेम कुमार, एलडीएम धनेश्वर बेसरा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ के.के.भारती एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी समेत विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top