झारखण्ड युवा सदन में पाकुड़ विधानसभा बिधायक के रूप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे सोयेब अख्तर |

Views: 2

साहिबगंज(उजाला)।पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र बरहरवा प्रखंड ग्राम पंचायत मिर्जापुर के निवासी सोयेब अख्तर पिता मुस्लिम शेख का झारखंड युवा सदन 4.0 में चियानित हुआ। इस वर्ष तीन दिवसीय 27, 28 एवं 29 सितंबर राजधानी रांची में युवा सदन आयोजित होना है। जिसमे पाकुड़ विधानसभा के विधायक रूप में प्रतिनिधित्व करेंगे। बताते चले की साहिबगंज जिला अंतर्गत बीएसके कॉलेज बरहरवा के एनएसयूआई महासचिव है एवं विगत कई वर्षों से छात्रों का आवाज है। समाजसेवी एवं एनएसएस में कार्यरत रह चुके हैं। जिस कारण हमेशा चर्चा में बना रहता है यहां लोकप्रिय छात्र नेता है हमेशा से छात्रों के हित में आवाज उठाते हैं छात्रों के साथ उनके न्याय के लिए लड़ते हैं जिसके कारण यह एक चर्चित चेहरा बना हुआ है। झारखंड युवा सदन कार्यक्रम झारखंड सरकार के खेल एवं युवा विभाग के सहयोग से हर वर्ष आयोजन किया जाता है। जिसका उद्देशय राज्य के कोने कोने से उन युवाओं को जो लोक एवं समाजिक हितों का चिंतन करता हैं। उन्हें एक मंच पर लाकर राजनीति के बारे में प्रेरित करना है साथ ही युवाओं के अंदर छिपे हुए राजनीतिक प्रतिभा एवं नेतृत्व क्षमता को परखना और निखारना है। राज्य से विभिन्न विधानसभाओं क्षेत्र से युवा का चयनित किया गया है। सोयेब अख्तर ने बताया कि मुझे इस बात की बहुत ही खुशी है कि मुझे पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से युवा सदन जैसे कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला। गांव का एक मध्यम वर्गीय लड़का यहां तक पहुंचा है तो आप सबका सहयोग, स्नेह और आशीर्वाद से ही मैं इस तक पहुंच पाया हूं। आपका स्नेह और आशीर्वाद ही मेरी प्रेरणा एवं ऊर्जा है, जो मुझे जनसेवा करने हेतु प्रेरित करती है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top