राधेश्याम@झारखंड उजाला
गोड्डा : जिले के मेहरमा थाना प्रभारी नीतीश अश्वनी व पुलिस निरीक्षक हरि किशोर मंडल के अध्यक्षता में रविवार की संध्या 4 बजे दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक रखी गई।बैठक में थाना प्रभारी और पुलिस इंपेक्टर के अलावे सभी पंचायत के मुखिया भी शामिल थे।थाना प्रभारी ने कहा की विसर्जन के दिन डीजे पूर्ण रूप से बैंड रहेगा वही बीडीओ कुमार अभिनव ने कहा की अब हाई कोर्ट के ऑर्डर के मुताबिक सभी त्यौहार में डीजे प्रतिबंध ही रहेगा।वही पुलिस निरीक्षक हरि किशोर मंडल ने कहा की मेला में साईकिल और मोटरसाइकिल का स्टैंड ज्यादा जगह लगनी चाहिए जिससे मेला में आए लोगो को वाहन रखने की परेशानी न हो साथ ही कहा की इस बार सभी मेला मेंबर के पास अगल ड्रेस और बेच भी होंगे जिससे मेला समिति के लड़के को अच्छे से पहचाना जा सके।मौके पर मुखिया प्रियंका कुमारी , नंदू शेखर आजाद व बलराम कुशवाहा,अजय कुमार साह और ग्रामीण हीरा लाल उपस्थित थे।